Ranga Billa Kand: कहानी रंगा और बिल्ला की जिनके कांड से दहल गया था पूरा देश… | Real Crime Story by Scroll Job Updates

Pic 1


Crime Story : रंगा और बिल्ला दो ऐसे नाम हैं जो शायद हमने बचपन से ही सुने हैं। लेकिन हममें से ज्यादातर लोग रंगा और बिल्ला के गुना से अनजान होंगे इन दोनों ने एक ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया था जिससे पूरा देश आग बबूला हो उठा था और पूरा देश सदमे में था वो कहानी आप भी सुनेंगे तो आप भी गुस्से से भर जाएंगे और शायद आपकी रूह भी कांप जाए। इन दोनों का गुनाह इतना बड़ा था कि इन्हें फांसी दे दी गई इन दोनों से लोगों को इतनी नफरत हो गई थी कि फांसी के बाद रंगा और बिल्ला की लाश को भी इनके अपने घर वालों ने लेने से मना कर दिया था। 

Watch full video to know about full story of Ranga Billa Kand



रंगा और बिल्ला का नाम पहली बार सितंबर उन्नीस सौ अठहत्तर में चर्चा में आया ये दोनों अपने एक और साथी के साथ मिलकर मुंबई में चोरी किया करते थे एक मामले में इनका तीसरा साथी पकड़ा जाता है। 

ऐसे में ये दोनों भी डर जाते हैं कि शायद पुलिस इन्हें भी पकड़ ली की दोनों मुंबई से एक गाड़ी चुराते हैं और वहाँ से रातोंरात राजस्थान निकल जाते हैं राजस्थान में कुछ दिन ठहरने के बाद ये गुजरात जाते हैं लेकिन वहाँ भी इनका मन नहीं लगता और फिर वहाँ से रंगा और बिल्ला ट्रेन पकड़कर दिल्ली आ जाते हैं रंगा और बिल्ला सोलह अगस्त उन्नीस सौ अठहत्तर को दिल्ली आते हैं दिल्ली आते ही ये दोनों ने पार्क के करीब एक कमरा किराये पर लेते हैं और दो महीने का पैसा एडवांस में दे देते है दोस्तों दिल्ली आकर इन दोनों का मकसद काम करने का नहीं था बल्कि यहाँ भी ये दोनों चोरी और किडनैपिंग की नीयत से ही आए थे। 




दिल्ली आकर अशोका होटल में छब्बीस अगस्त उन्नीस सौ अठहत्तर को ये लोग एक नई फिएट कार चुराते हैं और उस का नंबर प्लेट बदलकर शहर में घूमने लगते है कार चुराने के बाद इन दोनों का मकसद था कि किसी कपल को लिफ्ट के बहाने गाड़ी में बिठाया जाए और फिर उन दोनों को किडनैप करके उनके घर ले जाया जाए और वहाँ पर उनकी लूटपाट की जाए दूसरी तरफ छब्बीस अगस्त उन्नीस सौ अठहत्तर को दिल्ली में हो रही हल्की फुलकी बारिश के बीच खुशगवार मौसम में एक परिवार ऐसा था जहाँ एक अलग ही खुशी थी ये परिवार था इंडियन नेवी के कैप्टन मदन मोहन चोपडा का इस परिवार की खुशी की वजह ये थी कि मदन मोहन चोपडा की बेटी गीता चोपडा और बेटे संजय चोपडा शाम में आकाशवाणी रेडियो पर आने वाले थे और उनका एक मशहूर प्रोग्राम था जिसका नाम था योगवाणी इस प्रोग्राम में ये दोनों प्रस्तुति देने वाले थे । 


Watch full video to know about full story of Ranga Billa Kand