A government scheme that can make you a Millionaire | एक ऐसी सरकारी स्कीम जो की आपको करोड़पति बना सकती हैं


A government scheme that can make you a millionaire. Yes, you have read it right, you will know which scheme it is in this article. My name is Rahul Kumar and you have started reading about a very popular and longest running scheme of the government PPF (Public Provident Fund). PPF scheme comes in those schemes of the Government of India, which along with giving best returns in the long term, also gives many benefits.

So, let's first know the benefits available in PPF, after all, what are the benefits in PPF that make it different from all other government schemes?

Safe Investment

Safe Returns

Guaranteed Returns

So, the first benefit in this is that because it is a government scheme, our investment remains safe in this and the next benefit is that PPF is not a market linked investment scheme, so the ups and downs of the stock market will not affect our investment at all. The next benefit is that in this we get guaranteed returns at the time of maturity. Apart from this, if you have opened a PPF account with a bank, and in this case even if that bank sinks or becomes bankrupt, there will be no difference to your PPF account. So here are the safety benefits available with PPF account.


Tax Benefits available on PPF:

Now if we talk about the tax benefits available on PPF, then this scheme is also better than many other schemes in terms of tax benefits. Section 80C tax benefit is available on the PPF scheme. That is, there is no tax on investment up to 1,50,000. So, if you do not want to take much risk in your investment and also want to save tax, then PPF is a very good option for you. Apart from this, PPF scheme EEE (EXEMPT - EXEMPT - EXEMPT) category means EXEMPT - EXEMPT - EXEMPT. comes in means that in PPF scheme there is tax exemption option on all three invested amounts, earned interest and maturity amount.


How Much Invest in PPF ?

You know how much investment can be made in PPF, according to the rules so far, a maximum of Rs 1,50,000 can be deposited in the PPF account in a financial year. However, according to a report in News 18, the amount invested in the PPF account cannot be increased. There is also talk of increasing it to 3,00,000, so till now no official statement comes on this, nothing can be said on this. We are also given a lot of flexibility in this investment. In this we can invest minimum ₹ 500 and maximum ₹ 1,50,000. If you are not able to invest in any year, then now you can continue investing with an additional fee of ₹ 50. Now let's talk. The return scheme available in this scheme gives an interest of 7.1% Annum on the Government PPF scheme. Many of you must be thinking that 7.1% is very less and the interest earned in stock market mutual funds is very high. Your thinking is not wrong. But the thing is that considering the tax benefits and safety available in PPF, the interest rate of 7.1% is quite high. Apart from this, there is also a good thing that we have a very good scope of compound interest and doing it. The interest received in this is given every year on 30 March.


How you can calculate your corpus according to your investment ?

Now let us see how you can calculate your corpus according to your investment. You can see on the screen the PPF calculator which we have created to make you understand how you can calculate your corporate according to your monthly investment. As mentioned here the interest rate which is currently 7.1% and the investment period which is 15 years, you can put whatever amount you want to deposit monthly, like we have put ₹ 10,000 here. So you can see on the screen It is believed that after 15 years you can build a fund of approximately 32,00,000 for yourself. You can also calculate your fund yourself by changing it according to your investment. So you can see yourself that you have made a total investment of 18,00,000 and you have got interest on it. ₹ 13,97,323 means the total course has been made ₹ 31,97,323 So here you have also seen the proof that PPF is a very good scheme for long term investment for you.



What is Eligibility to Open a PPF Account ?

Now let us know what is the eligibility to open a PPF account? So any Indian can open an account and there is a condition that 1%. Can open only one account, so suppose you have opened an account in a post office or bank and your location has changed, then you can PPF account can also be transferred. With this, if you want to open an account for a minor, which happens in very few investment schemes, then you can do that too. Minor's account can be operated only by parents. Now your question will be that where can open PPF account? PPF account can be opened from any post office or authorized bank branch. Or you can open PPF account with today's most popular method i.e. online methods. Now we will know what documents are necessary to open an account? First, PPF form like form one is called. Passport size photos, address proof like electricity bill, Aadhaar card etcetera identity proof like your PAN card or Aadhaar card, now let's know how much is the maturity period of this scheme because PPF If there is a long term investment scheme then it has a lock in period. 15 years means that it is compulsory for you to invest in it for a minimum period of 15 years. Suppose you want to extend this period, then with Block of Fire you can also make your investment stand still. So if you want to secure your retirement and want to make a good fund bill for yourself, then you should open a PPF account as soon as possible and start investing in it.






एक ऐसी सरकारी स्कीम जो की आपको करोड़पति बना सकती हैं। जी हाँ, सही पढ़ा है आपने कौन सी है वो स्कीम जानेगे इस आर्टिकल में। Hi एव्रीवन नमस्ते मेरा नाम है Rahul Kumar और आप पढ़ना शुरू कर चूके हैं गवर्नमेंट की एक बहुत ही पॉपुलर और सबसे लॉन्ग रनिंग स्कीम के बारे में जो की है। पीपीएफ यानी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF स्कीम भारत सरकार की उन स्कीम्स में आती है जो लॉन्ग टर्म में Best Return देने के साथ साथ कई सारे बेनिफिटस भी देती है।

तो चलिए पहले पीपीएफ में मिलने वाले बेनिफिटस को ही जान लेते हैं आखिर पीपीएफ में कौन से ऐसे बेनिफिटस है कि बाकी सारी सरकारी स्कीम से वो इसको अलग बनाते हैं?

  • Safe Investment
  • Safe Returns
  • Guaranteed Returns

तो इसमें पहला बेनिफिट तो यह है क्योंकि ये एक सरकारी स्कीम है तो इसमें हमारे इन्वेस्टमेंट Safe रहती है और अगला और बेनिफिट ये है की पीपीएफ एक मार्केट लिंक्ड इन्वेस्टमेंट स्कीम नहीं है तो स्टॉक मार्केट के उतार चढ़ाव हमारे इन्वेस्टमेंट को बिल्कुल भी Affect नहीं करेंगे। अगला बेनिफिट ये है की इसमें हमें maturity के टाइम पर गैरन्टी रिटर्न्स मिलते हैं। इसके अलावा अगर आपने किसी बैंक से पीपीएफ अकाउंट ओपन कराया है और इन केस अगर वो बैंक डूब भी जाता है या बैनक्राफ्ट हो जाता है तब भी आपके पीपीएफ अकाउंट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तो ये रहे पीपीएफ अकाउंट के साथ मिलने वाले सेफ्टी बेनिफिट।


पीपीएफ पर मिलने वाले टैक्स बेनिफिटस

अब यही अगर हम पीपीएफ पर मिलने वाले टैक्स बेनिफिटस की बात करें तो टैक्स बेनिफिट के मामले में ये भी स्कीम काफी स्कीम से बेटर है। पीपीएफ स्कीम पर सेक्शन 80 सी का टैक्स बेनिफिट मिलता है। यानी की 1,50,000 तक के इन्वेस्टमेंट पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है। तो अगर आप अपनी इन्वेस्टमेंट में ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हो और टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो आपके लिए पीपीएफ एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।इसके अलावा पीपीएफ स्कीम EEE (EXEMPT - EXEMPT - EXEMPT) कैटेगरी यानी की EXEMPT - EXEMPT - EXEMPT के अंदर आती है यानी कि पीपीएफ स्कीम में इनवेस्टेड अमाउंट, अर्न इंटरेस्ट और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों पर टैक्स एग्ज़ैम ऑप्शन होता है।


पीपीएफ में कितनी इन्वेस्टमेंट की जा सकती है

आप जानते हैं पीपीएफ में कितनी इन्वेस्टमेंट की जा सकती है तो अभी तक के रूल के अकॉर्डिंग एक फाइनैंशल ईयर में पीपीएफ अकाउंट में मैक्सिमम 1,50,000 तक जमा किए जा सकते हैं।हालांकि न्यूस 18 की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग पीपीएफ अकाउंट में इनवेस्टेड अमाउंट को बढ़ाकर 3,00,000 तक करने की बात भी चल रही है तो अभी जब तक इस पर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आ जाती तब तक इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता। इस इन्वेस्ट में हमें काफी फ्लेक्सिबिलिटी भी दी जाती है। इसमें हम मिनिमम ₹500 और मैक्सिमम ₹1,50,000 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर किसी साल आप इन्वेस्ट नहीं कर पाते हैं तो अब ₹50 के एडिशनल फी के साथ इन्वेस्टमेंट कंटिन्यू कर सकते हैं। अब बात करलेते है। इस स्कीम में मिलने वाले रिटर्न स्कीम तो गवर्नमेंट पीपीएफ स्कीम पर 7.1% Annum का इंट्रेस्ट देती है। आप में से बहुत लोग यह सोच रहे होंगे कि से 7.1% तो बहुत कम है और स्टॉक मार्केट म्यूचुअल फंड में तो इससे बहुत ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है। आपका सोचना गलत नहीं है। पर बात ये है कि पीपीएफ में मिलने वाले टैक्स बेनेफिट्स और सेफ्टी को देखें से 7.1% का इंट्रेस्ट रेट काफी हाई है। इसके अलावा एक अच्छी बात ये भी है की इसमें हमें कंपाउंड इंट्रेस्ट और करने का काफी बढ़िया स्कोप है। इसमें मिलने वाला इंट्रेस्ट हर साल 30  मार्च को पे किया जाता है। 


किस तरह से आप अपनी इन्वेस्टमेंट के अकॉर्डिंग अपना corpus कैलकुलेट कर सकते हैं

अब हम ये देखते हैं कि किस तरह से आप अपनी इन्वेस्टमेंट के अकॉर्डिंग अपना corpus कैलकुलेट कर सकते हैं। आप स्क्रीन पर देख सकते हैं पीपीएफ कैल्कुलेटर जो हमने आपको समझाने के लिए बनाया है की किस तरह आप अपनी मंथली इन्वेस्टमेंट के अकॉर्डिंग अपना कॉर्पोरेट कैलकुलेट कर सकते हैं। जैसे की यहाँ mentioned है इंट्रेस्ट रेट जो की currently है 7.1% और इन्वेस्टमेंट पीरियड जो की है 15 साल डिपॉजिट जितना भी आप मंथ्ली कराना चाहते है वो आप डाल सकते हैं यहाँ जैसे हमने यहाँ पर ₹10,000 डाला है।तो आप स्क्रीन पर देख सकते हैं कि 15 साल बाद आप अपने लिए अप्रॉक्समट्ली 32,00,000 का फंड बिल्ड कर सकते हैं। आप अपनी इन्वेस्टमेंट के अकॉर्डिंग इसमें चेंज करके अपना फंड खुद ही कैलकुलेट भी कर सकते हैं। तो आप खुद ही देख सकते हैं कि आपने टोटल 18,00,000 की इन्वेस्टमेंट की है और उस पर आपको इन्ट्रेस्ट मिला है। ₹13,97,323यानी की टोटल कोर्स बना है ₹31,97,323 तो यहाँ तो आपने प्रूफ भी देख लिया कि पीपीएफ आपके लिए लॉन्ग टर्म की इन्वेस्टमेंट के लिए एक बहुत ही बढ़िया स्कीम है। 


पीपीएफ अकाउंट open करने की एलिजिबिलिटी क्या है?

अब ये जान लेते हैं कि पीपीएफ अकाउंट open करने की एलिजिबिलिटी क्या है? तो कोई भी भारतीय अकाउंट ओपन कर सकता है और यहाँ एक कंडीशन है की 1%।एक ही अकाउंट ओपन कर सकता है तो मान लीजिए कि आपने किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अकाउंट ओपन कराया है और आपकी लोकेशन चेंज हो गयी है तो आप अपना पीपीएफ अकाउंट ट्रांसफर भी करा सकते हैं। इसके साथ अगर आप किसी माइनर के लिए अकाउंट ओपन करना चाहते हैं जो कि बहुत कम इन्वेस्टमेंट स्कीम में होता है तो आप वो भी कर सकते है। माइनर का अकाउंट केवल पैरेन्ट्स ही ऑपरेट कर सकते हैं।अब आपका सवाल ये होगा कि पीपीएफ अकाउंट ओपन कहाँ कर सकते हैं? पीपीएफ अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस से ऑथोराइज्ड बैंक की ब्रांच पे ओपन करवाया जा सकता है। या फिर आज का सबसे पॉपुलर मेथड यानी की ऑनलाइन मेथड्स से भी आप पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अब जानेगे की अकाउंट ओपन करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है? पहला तो पीपीएफ फॉर्म जैसे फॉर्म एक कहते हैं।पासपोर्ट साइज फोटोस एड्रेस प्रूफ जैसे की इलेक्ट्रिसिटी बिल, आधार कार्ड एट्सेटरा आइडेंटिटी प्रूफ जैसे की आपका पैन कार्ड या फिर आधार कार्ड अब ये जान लेते हैं कि इस स्कीम का मच्योरिटी पीरियड कितना होता है क्योंकि पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है तो इसका लॉक इन पीरियड है। 15 साल इसका मतलब की मिनिमम 15 साल तक आपको इसमें इन्वेस्टमेंट करनी कंपलसरी है।मान लीजिए कि आप इस पीरियड को एक्सटेंड कराना चाहते हैं तो विद ब्लॉक ऑफ फाइर आप अपनी इन्वेस्टमेंट को एक स्टैंड भी कर सकते हैं। तो अगर आप अपने रिटायरमेंट को सिक्योर करना चाहते हैं और अपने लिए एक बढ़िया सा अच्छा सा फंड बिल करना चाहते हैं तो आप जल्दी से जल्दी पीपीएफ अकाउंट ओपन करा लीजिये और उसमें इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर दीजिए।

Thank You / धन्यवाद